- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कोरोना : सीएस अमिताभ और पीसीसीएफ चतुर्वेदी समेत 714 संक्रमित, पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना : सीएस अमिताभ और पीसीसीएफ चतुर्वेदी समेत 714 संक्रमित, पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी की मौत
रायपुर, 04 जनवरी 2021/ छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 714 संक्रमित और बढ़ गए हैं। इनमें रायपुर जिले के 161 केस भी हैं। प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक राजधानी की है। प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और वन बल प्रमुख पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं पीएचक्यू में पदस्थ डीएसपी की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात यह भी है कि प्रदेश में अब सौ संक्रमित लोगों में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 ही रह गई है। अर्थात, हर सौ संक्रमितों में से अब केवल 3 का ही घर या अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां तक रायपुर का सवाल है, पिछले पांच माह में पहली बार यहां का रिकवरी रेट 92% के पार हुआ है। रायपुर का रिकवरी रेट 92.81% पर पहुंच गया है। पिछले साल कोरोना काल की शुरूआती दौर में रायपुर के मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस तरह की स्थिति बनी थी। केवल इसी पैमाने पर ही नहीं रायपुर में एक्टिव केस भी लगातार गिरकर अब तीन हजार के आसपास पहुंच गए हैं। अक्टूबर के बाद से दिसंबर के अंत के पहले हफ्ते तक रायपुर जिले के एक्टिव केस सात हजार से ऊपर रहे। रायपुर जिले में पिछले दो हफ्ते में हर दिन औसतन 473 से ज्यादा मरीज घर और अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। 20 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 6,156 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
11 जिले में सौ से नीचे एक्टिव केस
प्रदेश में एक्टिव केस अब साढ़े दस हजार के आसपास हैं। ग्यारह जिले ऐसे हैं जहां सौ से कम केस हैं। इनमें कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, मुंगेली, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर हैं।