• breaking
  • Chhattisgarh
  • पूरे देश में फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया बड़ा ऐलान

पूरे देश में फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया बड़ा ऐलान

4 years ago
236

dr harsh vardhan elected who board chairman: WHO एग्जिक्युटिव बोर्ड के  चेयरमैन होंगे डॉ. हर्षवर्धन, भारत के लिए इसका क्या महत्व - central health  minister dr. harsh vardhan to be who executive

 

 

नई दिल्ली, 02 दिसंबर 2020/ कोरोना टीकाकरण अभियान के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना वैक्सीन को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। ने कहा कि पूरे देश में फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगेगी।

मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने जीटीबी अस्पताल जाकर ड्राई रन की तैयारियों का रिव्यू भी किया। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सुरक्षित और असरदार वैक्सीन हमारी प्राथमिकता है। पोलियो के वैक्सीनेशन के वक्त भी कई तरह की अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई और आज देश पोलियो मुक्त हो चुका है।

Social Share

Advertisement