• breaking
  • Chhattisgarh
  • देर रात 2 बजे अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग; 8 घंटोें से दमकल की 5 गाड़ियां काबू पाने में जुटी, करोड़ों के नुकसान का अंदेशा

देर रात 2 बजे अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग; 8 घंटोें से दमकल की 5 गाड़ियां काबू पाने में जुटी, करोड़ों के नुकसान का अंदेशा

4 years ago
199

तस्वीर भनपुरी की अगरबत्ती फैक्ट्री की है। रातभर आस-पास रहने वाले लोग दहशत मेें रहे।

रायपुर के भनपुरी इलाके में हुआ हादसा, आग लगने के कारणों का पता नहीं
खमतराई पुलिस की टीम ने दूसरी फैक्ट्री के लोगों को सुरक्षित निकाला

 

 

 

 

रायपुर, 27 दिसंबर 2020/  रायपुर के भनपुरी इलाके में शनिवार देर रात लगभग 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री के युनिट में आग लग गई। रविवार सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल, दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ कारखाने में ज्यादा लोग नहीं थे। घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने पानी की बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी। एक-एक कर 5 गाड़ियों को बुलाया गया।

मौके पर मौजूद पुलिस और फैक्ट्री के लोग।
मौके पर मौजूद पुलिस और फैक्ट्री के लोग।

करोड़ों का नुकसान
अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील कच्चे माल में लगी आग की वजह से फैक्ट्री का पूरा कैंपस तबाह हो गया है। करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग पर काबू के बाद ही इस संबंध में जानकारी मिल पाएगी। बताया जा रहा है कि कारखाने में कोई इमरजेंसी प्लान ना होने की वजह से भी आग पर काबू पाने में दिक्कतें हुई, इसकी जांच की जाएगी।

तस्वीर भनपुरी की अगरबत्ती फैक्ट्री की है। रातभर आस-पास रहने वाले लोग दहशत मेें रहे।

बीते 10 दिनों में तीसरी बड़ी घटना

रायपुर शहर के व्यापारिक इलाकों मेंं पिछले 10 दिनों में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। हाल ही में पंडरी के टैक्सटाइल मार्केट के गेट नंबर 2 के पास नेशनल टेक्सटाइल में भी आग लग गई थी। कपड़े के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात से आठ गाड़ियां दिनभर लगी रही। इस हादसे में करीब एक करोड़ का नुकसान भी हुआ। 3 दिन पहले रायपुर शहर के आमानाका थाना इलाके में एक पेंट की फैक्ट्री में भी इसी तरह से आग लग गई और दोपहर के वक्त लगी आग पर देर शाम काबू पाया गया था।

Social Share

Advertisement