- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कोरोना : पूर्व मंत्री बृजमोहन संक्रमित, रायपुर में 155 समेत 853 नए मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना : पूर्व मंत्री बृजमोहन संक्रमित, रायपुर में 155 समेत 853 नए मरीज
रायपुर, 26 दिसंबर 2020/ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट आई। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने की आशंका में उन्होंने गुरुवार को एंटीजन टेस्ट करवाया था। एंटीजन में निगेटिव आने के बाद उन्होंने आरटीपीसीआर करवाया। शुक्रवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया। दूसरी ओर प्रदेश में शुक्रवार को रायपुर में 155 समेत 853 मरीज मिले हैं। रायपुर में पांच माह बाद पहली बार एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार से कम 6251 पहुंची है। प्रदेश में एक्टिव मरीज 14759 रह गए हैं। कम मरीज मिलने के कारण रिकवरी दर में काफी सुधार हुआ है। प्रदेश में रिकवरी दर 93.40 व राजधानी में 86.53 है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 273283 है। प्रदेश में 20 दिसंबर के बाद 1000 से कम मरीज मिले हैं।
रायपुर में मरीजों की संख्या 51628 पहुंच गई है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना से रायपुर में एक समेत 14 मरीजों की मौत भी हुई है। इस मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3264 पहुंच गई हैं। राजधानी में अब तक 703 की जान जा चुकी है। रायपुर व प्रदेश में लगातार एक्टिव केस कम हो रहे हैं। इसकी वजह पिछले दो माह से मरीजों का कम मिलना है। रिकवरी दर में वृद्धि भी इसी वजह से हुई है। हालांकि मौत में कमी नहीं आई है।
रायपुर में जरूर दिसंबर के महीने में कुल सात दिन एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा, जब कोरोना से किसी मौत न हुई हो। प्रदेश में सितंबर से लगातार कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। गुरुवार को तो 24 घंटे में 22 मरीजों की जान चली गई। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन मौत कम नहीं हो रही है। मौत को कम करना सबसे बड़ी चुनौती है।