• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने संत बर्फानी बाबा के स्वर्गलोक सिधारने पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने संत बर्फानी बाबा के स्वर्गलोक सिधारने पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

4 years ago
257

 

 

रायपुर, 24 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सिद्ध बर्फानी बाबा के देह छोड़ प्राण त्याग देने पर उन्हें अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि राजनांदगांव के बर्फानी आश्रम में बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ था। यूं तो वे मौन रहते थे पर मुझे आशीर्वाद मौखिक रूप से प्राप्त हुआ। विशाल संख्या में भारत मे उनके अनुयायी भक्त है वे अपने भक्तों के बीच बर्फानी दादा के नाम से जाने जाते थे, उन्होंने बरसो हिमालय की बर्फीली कंदराओं में कठोर तप किया। सिद्ध संत बर्फानी बाबा ने राजनांदगांव में पताल भैरवी मंदिर की नींव रखी थी । राजनांदगांव में अद्भुत अनोखा देव धाम, बर्फानी आश्रम है, आश्रम में शिवलिंग के आकार का एक भव्य मंदिर है शिव और शक्ति।

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने परमपिता परमात्मा से बर्फानी बाबा जी के दिव्य आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और लाखों लाख उनके शिष्य तथा अनुयायिओं को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Social Share

Advertisement