- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा : बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया किसान आत्महत्या का मुद्दा, सत्यनारायण और बृजमोहन के बीच नोंक-झोंक
विधानसभा : बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया किसान आत्महत्या का मुद्दा, सत्यनारायण और बृजमोहन के बीच नोंक-झोंक
रायपुर, 23 दिसंबर 2020/ धान खरीदी की व्यवस्था ना होने तथा 1200 करोड़ का ध्यान सड़ जाने का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी भाजपा ने आज विधानसभा में नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया. विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने से बचना चाहती है। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से कई टिप्पणियां की गईं। यह मुद्दा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाया। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने अध्यक्ष की आसंदी से सदन का संचालन शुरू किया तो भाजपा ने किसान और धान का मुद्दा उठाया। सत्र के शरुआती दिन भी भाजपा ने यह मुद्दा उठाया था लेकिन चर्चा से पीछे हटते हुए भाजपा ने विधानसभा में नारेबाजी की थी जिसके बाद भाजपा के विधायकों को निलंबित कर दिया गया था। आज विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने फिर यही मुद्दा उठाया और कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव दिया था लेकिन उस पर चर्चा नही की गई। लेकिन उपाध्यक्ष ने आसन्दी से इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कुछ अव्यवस्था पर सवाल खड़े किए जिस पर आसन्दी पर बैठे सत्यनारायण शर्मा ने निर्देश दिए लेकिन बृजमोहन ने कहा कि आपको निवेदन नही करना चाहिए और आदेश देना चाहिए। तो शर्मा ने पलटकर कहा कि मुझे मत समझाइये कि क्या करना चाहिए। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाया तो कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि आपके राज में 15000 मौतें हुई तो बृजमोहन ने कहा कि ये आंकड़े सत्य नही हैं, मंत्री हवा हवाई बात ना करें। अजय चंद्राकर ने भी इस पर बातचीत की।