• breaking
  • Chhattisgarh
  • भूपेश बघेल ने कहा- आज न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार ने एक अभिभावक खो दिया

भूपेश बघेल ने कहा- आज न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार ने एक अभिभावक खो दिया

4 years ago
182

 

रायपुर, 21 दिसंबर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि बाबूजी मोतीलाल वोरा का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है। जमीनी स्तर से राजनीति शुरू करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे। उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि मैंने अपनी राजनीति का ककहरा जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे। अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Social Share

Advertisement