• breaking
  • Chhattisgarh
  • शीत सत्र में मंडी शुल्क में वृद्धि समेत 10 विधेयक लाएगी सरकार

शीत सत्र में मंडी शुल्क में वृद्धि समेत 10 विधेयक लाएगी सरकार

4 years ago
207

 

रायपुर, 19 दिसंबर 2020/  विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार मंडी शुल्क में वृद्धि समेत 10 विधेयक लाने की तैयारी में है।संसदीय कार्य विभाग के अनुसार फिलहाल तीन विधेयकों की सूचना विधानसभा को भेज दी गई है। इसमें नगर निगम और नगर पालिका संशोधन विधेयक के अलावा मंडी शुल्क में संशोधन शामिल है।

इसके अंतर्गत 50 पैसे के शुल्क को बढ़ाकर तीन से पांच रुपए करने की तैयारी है। इसके अलावा कुछ विधेयकों को कैबिनेट में भी मंजूरी दी गई है। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी। इस बार सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के शामिल होने पर संशय है।

डॉ. महंत 15 दिसंबर को कोराेना पॉजिटिव हो गए। केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 29 दिसंबर तक 14 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। ऐसी स्थिति में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी व सभापति तालिका के सदस्य संचालन करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष के शामिल नहीं होने पर यह पहला मौका होगा, जब विधानसभा अध्यक्ष पूरे सत्र में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि अब तक 941 से अधिक सवाल लग चुके हैं। इसके अलावा ध्यानाकर्षण की सूचना भी ली जा रही है।

Social Share

Advertisement