- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 2 साल में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज, छत्तीसगढ़ हुआ बेहाल, कांग्रेस के दो साल : रमन सिंह
2 साल में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज, छत्तीसगढ़ हुआ बेहाल, कांग्रेस के दो साल : रमन सिंह
रायपुर, 17 दिसंबर2020/ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं। इसको सत्तारूढ़ दल जहां एक ओर सफलतम बता रही और प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी प्रमुख दल भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दो वर्षीय कार्यकाल को पूरी तरह से असफल बताया है। कांग्रेस सरकार के दो वर्ष को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस पर तल्खी भरे अंदाज में तंज कसा है। रमन सिंह ने कहा है कि 15 सालों के विकास कार्यों को पीछे धकेलते हुए दो साल में कामकाज को ठप्प कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक बदहाली की स्थिति में छत्तीसगढ़ पर 2 साल में 25 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने भूपेश बघेल से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री ये बताएं कि दो सालों में कौन सा अस्पताल, उद्योग और नए पदों का सृजन कर नई भर्तियां की है। रमन के मुताबिक झूठे वादे, घोषणापत्र से प्रदेश की जनता ठगा महसूस कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा फेल हो चुका है। टवीटर में रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार को 2 साल पूरे होने पर बधाई, प्रदेश को शराब बिक्री में अव्वल बनाने की, किसानों, युवाओं की आत्महत्या की, एक भी नौकरी न देने की, धान का पूरा पैसा न देने की, बकाया बोनस न देने की, एक भी सड़क, स्कूल, अस्पताल, उद्योग न लगाने की बधाई…छग हुआ बेहाल-कांग्रेस के दो साल।