- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- फिल्मी अंदाज में लूट : रायपुर में चाकू दिखाकर बदमाशों ने युवक से लूटे 4 हजार रुपए, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी
फिल्मी अंदाज में लूट : रायपुर में चाकू दिखाकर बदमाशों ने युवक से लूटे 4 हजार रुपए, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी
शहर के लभांडी इलाके में हुई वारदात, तेलीबांधा थाने में दर्ज किया गया केस
4 युवकों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस छेड़े हुए है चाकूबाजों के खिलाफ अभियान
रायपुर, 16 दिसंबर 2020/ छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी में आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अब लाभांडी में एक युवक लूट का शिकार हो गया। चाकू की नोक पर 4 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और भागने में कामयाब रहे। इस घटना के शिकार युवक ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उसका दावा है कि वो बदमाशों को पहचान लेगा। युवक के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले दिलीप दिवाकर ने बताया कि मंगलवार शाम को लभांडी इलाके की शराब दुकान के पास वह अपने दोस्त संतराम का इंतजार कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार चार युवक वहां पहुंचे। उन्होंने दिवाकर को घेर लिया। एक बदमाश ने धारदार चाकू निकाला और उसके गर्दन पर रख दिया। आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे पास जितने रुपए हैं वो दे दे, वर्ना तुम्हारी हत्या कर देंगे।
इसके बाद दिवाकर ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया। इतने में बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। लात घूसों से चारों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। फिर बदमाशों ने दिवाकर की पैंट की जेब में रखे 4 हजार रुपए और आधार व वोटर कार्ड छिन लिए। इस दौरान दिवाकर ने मदद के लिए शोर मचाया तभी कुछ राहगीर वहां पहुंच गए। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले।