• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रदेश में मिले 1467 कोरोना मरीज, 12 लोगो की मौत, राजधानी में मिले सबसे ज्यादा 179 कोरोना संक्रमित

प्रदेश में मिले 1467 कोरोना मरीज, 12 लोगो की मौत, राजधानी में मिले सबसे ज्यादा 179 कोरोना संक्रमित

4 years ago
258

 

रायपुर, 08 दिसंबर 2020/  छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1467 कोरोना मरीज मिले है वहीं 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 179 कोरोना संक्रमित मिले है। प्रदेश में मंगलवार तक कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 589 है।

 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार रात तक रायपुर से सबसे ज्यादा 179, दुर्ग में 135, राजनांदगांव में 88, बालोद में 53, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 28, रायपुर में 179, धमतरी में 80, बलौदाबाजार में 37, महासमुन्द में 61, गरियाबंद में 16, बिलासपुर में 89, रायगढ़ में 90, कोरबा में 73, जांजगीर चाम्पा में 109, मुंगेली में 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 19, सरगुजा में 66, कोरिया में 30, सूरजपुर में 92, बलरामपुर में 40, जशपुर में 15, बस्तर में 36, कोंडागांव में 33, दंतेवाड़ा में 22, सुकमा में 2, कांकेर में 27, नारायणपुर में 5, बीजापुर में 5 एवं अन्य राज्य से 4 मरीज नए कोरोना पीड़ित मरीजों की पहचान की गई है।

Social Share

Advertisement