- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले मोहन मरकाम गूंजा एक ही नारा- बंद..बंद.. बंद..
ट्रैक्टर पर सवार होकर निकले मोहन मरकाम गूंजा एक ही नारा- बंद..बंद.. बंद..
रायपुर, 08 दिसंबर 2020/ किसानों ने भारत बंद का आव्हान किया है । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तमाम कांग्रेस के नेता सभी छोटी-बड़ी दुकानों को बंद करवाते नजर आए। मंगलवार की सुबह से ही कांग्रेसी सड़क पर थे । जय स्तंभ चौक पर ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे । यह काफिला आगे बढ़ चला और तमाम दुकानें शहर की बंद करवाई गई। मोहन मरकाम समेत विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज ढेबर और बड़े कांग्रेसी नेता नारेबाजी करते नजर आए । सभी ने मोदी सरकार को जमकर कोसा और किसानों के साथ हो रहे अन्याय की बात की।
रायपुर में पुरानी बस्ती, सुंदर नगर ,टिकरापारा ,संतोषी नगर, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा बाजार जैसे तमाम व्यवसायिक इलाके पूरी तरह से बंद है । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किसानों के इस भारत बंद को अपना समर्थन दिया है । इस वजह से बंद का असर भी बड़ा देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल के सदस्य डॉक्टर संकेत ठाकुर ने बताया कि सब्जी दुकानों , दवा दुकानों और डेयरी को आवश्यक सेवा मानते हुए इस बंद के असर से बाहर रखा गया है। पेट्रोल पंप संघ ने भी इस बंद को अपना समर्थन दिया है लिहाजा शहर के बहुत से पेट्रोल पंप मंगलवार को बंद है।