- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का स्वागत, बैठकों में विपक्ष तय कर रहा अपनी रणनीति
नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का स्वागत, बैठकों में विपक्ष तय कर रहा अपनी रणनीति
रायपुर, 07 दिसंबर 2020/ भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन का रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया । उन्हें लेने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल , सांसद सुनील सोनी , अजय चंद्राकर समेत कई पदाधिकारी पहुंचे थे।
भाजयुमो ने इस मौके पर नेताओं का भव्य स्वागत करते हुए रैली भी निकाली। माना इलाके में महिला मोर्चा की सदस्यों ने 51 शंख को बजाते हुए भव्य शंखनाद करते हुए नई प्रभारी का स्वागत किया। यहां से सभी नेता भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे । अब यही लगातार बैठ कर ली जा रही है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक डी पुरंदेश्वरी प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ, विधायक सांसद, पूर्व प्रत्याशी, अध्यक्ष महामंत्री समेत संगठन के हर वर्ग के साथ सीधी बातचीत करेंगी और छत्तीसगढ़ के संगठन को मजबूत करने की अपनी रणनीति भी सामने रखेंगी। माना जा रहा है कि आगामी 3 सालों में विपक्ष की किस तरह की भूमिका छत्तीसगढ़ की सियासत में होगी डी पुरंदेश्वरी इसका ब्लू प्रिंट लेकर पहुंची हैं और पार्टी के नेताओं को इसे समझाएंगी।