• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में पहली बार : प्रदेश में 13 दिसंबर को वर्चुअल मैराथन; दौड़ते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर करना होगा अपलोड

छत्तीसगढ़ में पहली बार : प्रदेश में 13 दिसंबर को वर्चुअल मैराथन; दौड़ते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर करना होगा अपलोड

4 years ago
168
नवा छत्तीसगढ़ के 2 साल पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है आयोजन, 10 दिसंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन कराने वाले 300 प्रतिभागियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से दी जाएगी टीशर्ट

रायपुर, 05 दिसंबर 2020/  नवा छत्तीसगढ़ के दो साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश में पहली बार 13 दिसंबर को वर्चुअल मैराथन होगी। इसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। कोरोना संक्रमण के कारण मैराथन के कोई भी प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे और न ही समूह में दौड़ेंगे।

मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी 10 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in या http://dbrcg.gov.in या खेल विभाग की वेबसाइट http://sportsyw.cg.gov.in में दिए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दौड़ में पंजीयन कराने वाले पहले 300 प्रतिभागियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से टी-शर्ट दी जाएगी।

फोटो व वीडियो को #runwithchhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर करना होगा अपलोड
प्रतिभागियों को यह टी-शर्ट पहन कर अपने घर, पार्क, मैदान, सड़क या अन्य किसी भी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए कुछ सेकंड का वीडियो, फोटो #runwithchhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। फोटो वीडियो को अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को सुबह 6 से 11 बजे तक है। फिलहाल मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

Social Share

Advertisement