- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, पुल निर्माण में लगे मशीन को किया आग के हवाले, फेंके पर्चे
नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात, पुल निर्माण में लगे मशीन को किया आग के हवाले, फेंके पर्चे
4 years ago
165
0
नारायणपुर, 04 दिसंबर 2020/ पीएलजीए सप्ताह के दूसरे दिन नक्सलियों ने जिले में जमकर उत्पात मचाया है। कुतुल एरिया कमेटी के बंदूकधारी नक्सलियों ने जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के करेल घाटी में दस्तक देकर पुल निर्माण में लगे लाखों की अजाक्स मशीन को आग के हवाले कर दिया है। नक्सली ने घटनास्थल पर पर्चे फेंककर पुल निर्माण का विरोध करते हुए कार्य दोबारा शुरू न करने की चेतावनी दी है। काम शुरू करने पर मैनेजर ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।