- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा कोरोना संक्रमित, घर पर हुए आइसोलेट
कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा कोरोना संक्रमित, घर पर हुए आइसोलेट
रायपुर, 01 दिसंबर 2020/ रायपुर ग्रामीण के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा अब कोरोना की चपेट में है। तबीयत में कुछ बदलाव के बाद सत्यनारायण शर्मा ने डॉक्टर की सलाह पर अपनी कोरोना जांच करवाई थी। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव निकली है। इस बात की जानकारी सत्यनारायण शर्मा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।
सत्यनारायण शर्मा ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि “कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरा अनुरोध है कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा में लौटूंगा। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।”
कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरा अनुरोध है कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
मैं जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा में लौटूंगा। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।— Satyanarayan Sharma (@stnrnsharma) December 1, 2020
सत्यनारायण शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनके बेटे विशाल शर्मा ने बताया कि फिलहाल उनकी हालात ठीक है और उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर घर में रहकर उपचार दिया जा रहा है।
इधर प्रदेश के गृहमंत्री ने उनके (Satyanarayan Sharma) जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिखा है कि “मैं ईश्वर से आपके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूं…गेट वेल सून…”
मैं ईश्वर से आपके शीघ्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
गेट वेल सून… https://t.co/pUSvj1wr6h— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) December 1, 2020
रायपुर के महापौर एज़ाज़ ढेबर ने उनके स्वास्थ लाभ की कामना की है। ढेबर ने कहा कि “आपके कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला। ईश्वर से आपके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। हम सभी की दुआएं आपके साथ हैं।”
आपके कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला।
ईश्वर से आपके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। हम सभी की दुआएं आपके साथ हैं।🙏 https://t.co/wIaSeJJP3M
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) December 1, 2020
लगातार कर रहे थे जनसंपर्क
गौरतलब है कि सत्यनारायण शर्मा की उम्र 76 साल की है। कोरोनाकाल में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने लगातार दौरा कर जरूरतमंदों के लिए काम किया है। उन्होंने शहर के जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करवाई, मज़दूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में भी शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।