बीजापुर, 01 दिसंबर 2020/  बीजापुर से इस वक़्त एक बड़ी खबर मिल रही है। नक्सलियों ने राजपेटा के पास आईईडी ब्लास्ट किया है जिसकी चपेट में सिविलियन वाहन आ गई है। सूमो वाहन में सवार दो ग्रामीण इस ब्लास्ट में घायल हुए है। बासागुड़ा से तर्रेम जाने के मार्ग पर राजपेटा के पास नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया जिससे मार्ग से गुजर रही सूमो वाहन इसकी चपेट में आ गई। धमाके से वाहन में सवार इकबाल और बलराम घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। बता दें कि हाल ही में बस्तर में एक बार फिर नक्सल गतिविधि में तेज़ी देखी जा रही है ।बीजापुर जिले में ही नक्सलियों के द्वारा दो ग्रामीणों की हत्या की भी खबर है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।