• breaking
  • Chhattisgarh
  • सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क के साथ पढ़ाई जारी:देश में स्कूल बंद, पर छत्तीसगढ़ के इन 58 गांवों में रोज लग रही हैं कक्षाएं

सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क के साथ पढ़ाई जारी:देश में स्कूल बंद, पर छत्तीसगढ़ के इन 58 गांवों में रोज लग रही हैं कक्षाएं

4 years ago
162

 

रायपुर, 30 नवंबर 2020/  सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए पढ़ते हुए बच्चों की तस्वीर दुर्ग के पाटन सहित आसपास के 58 गांवों की है। शिक्षा को लेकर काम करने वाली संस्था संकल्प एक प्रयास जुलाई-अगस्त से ऐसे ही रोज 58 गांवों में रोज 3 घंटे बच्चों को पढ़ा रही हैं। संस्था के परिमल सिन्हा ने बताया कि कोरोना में स्कूल बंद हैं तो डीईओ से अनुमति लेकर इस तरह की क्लास लगा रहे हैं। आज 58 सेंटर में 4285 बच्चे रोज इस चलती-फिरती पाठशाला के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाने के लिए टीचर गांव की ही पढ़ी-लिखी युवतियां होती हैं। इससे 130 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।

Social Share

Advertisement