• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम भूपेश ने केंद्र से कहा : कोरोना वैक्सीन का पूरा खर्च अगर राज्य उठाएगा, तो गाइडलाइन भी हमारी होगी

सीएम भूपेश ने केंद्र से कहा : कोरोना वैक्सीन का पूरा खर्च अगर राज्य उठाएगा, तो गाइडलाइन भी हमारी होगी

4 years ago
189

रायपुर, 28 नवंबर 2020/   कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र से सवाल किया है कि केंद्र बताए कि कोरोना की वैक्सीन फ्री में मिलेगी या नहीं। अगर वैक्सीन के लिए राज्य को खर्च करना पड़ेगा, तो केंद्र की गाइडलाइन राज्य क्यों मानें? राज्य खुद अपने लिए गाइडलाइन बनाएंगे। हमें केंद्र से उम्मीद, इसलिए गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। एक वेबिनार में पूछे गए प्रश्न पर सीएम ने यह बात कही। बघेल ने केंद्र से स्पष्ट करने कहा कि वह राज्यों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देगी या नहीं? अगर नहीं तो राज्यों को कितना पैसा देना होगा? सीएम बघेल ने बिहार चुनाव के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के हवाले से कहा कि भारत सरकार क्या कर रही है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के सार्थक प्रयासों का ही नतीजा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले कंट्रोल हो सके। राज्य सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है कि लोगों को कोरोना से मिलने वाली चिकित्सकीय सहायता में कोई परेशानी नहीं हो। वैक्सीन आने पर भी हम लोगों तक पहुंचाएंगे।

Social Share

Advertisement