- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस सरकार कह दे कि हम सरकार नहीं चला सकते : बृजमोहन अग्रवाल
कांग्रेस सरकार कह दे कि हम सरकार नहीं चला सकते : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर, 27 नवंबर 2020/ छत्तीसगढ़ में बढती कोरोना महामारी को लेकर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज कहा राज्य सरकार कोरोनावायरस निपटने में अक्षम साबित हुई है। 6 महीना का समय मिलने के बाद भी राज्य सरकार ने अपने से एक भी वेंटिलेटर नहीं बढ़ाया । आईसीयू के बेड नहीं बढ़ाएं । ऑक्सीजन की बात करते हैं तो शॉर्टेज है। पहले भी भाजपा ने सुझाव दिया था कि जो औद्योगिक ऑक्सीजन है उस ऑक्सीजन को कंट्रोल कर बाकी पेशेंट के लिए उसकी व्यवस्था करनी चाहिए, परंतु ये दुर्भाग्य जनक है जो काम है कि जो काम राज्य सरकार का बाकी में वह अपनी पीठ थपथपाते हैं पर कोरोना की बात होती है तो केंद्र सरकार पर थोप देते हैं, पैसे की कोई कमी नहीं है जब आप कोई अधिकार दिया गया है डीएमएम फंड से आप खर्चा करें आप राज्य प्रबंधन से खर्चा करिए और अन्य मदों से खर्च करने की अनुमति दी है लेकिन उसमें से इन्होंने अभी तक कोई खर्चा नहीं किया है बहुत ही कम खर्च किया है और आज से 7 महीने के बाद भी राज्य सरकार की तैयारी नहीं होना और केंद्र से पैसे की मांग करना यह दुर्भाग्य जनक की बात है.. सरकार की क्षमता का प्रमाण है, दूसरे के भरोसे से कोई सरकार नहीं चलाया जाता, जब अपने दम पर सरकार बनाई है तो अपने दम पर काम करें, केंद्र सरकार जो सहायता करें वह अतिरिक्त है परंतु अपने दम पर इनको सारी व्यवस्थाएं करनी चाहिए और मेरी जानकारी में तो केंद्र से जो वेंटीलेटर मिली है उसकी भी व्यवस्था नहीं कर पाए। मेकाहारा में आईसीयू सेंटर बनना था वह आज तक नहीं बने 1 साल हो गया सबसे बड़ी दिक्कत की बात है कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच में जो रिप्त है उसको पूरा छत्तीसगढ़ भुगत रहा है और पहले भी कहा था कि अंदर के नेतृत्व में इसमें इंटरफेस करना चाहिए और राज्य के लोगों को जीवन को बचाने के लिए इनको काम करना चाहिए है मुख्यमंत्री का कहना है कि 23000 रोज टेस्टिंग कर रही है जिसको लेकर बृजमोहन ने कहा जब खुद की क्षमताएं समाप्त हो जाती है तब वह दूसरे से मांग करता है या तो यह बोल दे हम सक्षम नहीं है हम सरकार नहीं चला सकते प्रदेश के लोगों के जीवन की रक्षा नहीं कर सकते इस बात को का दे उसके बाद केंद्र सरकार अपने हाथ में ले लेगी हर स्थिति को अगर शादी किया है तो आपकी जिम्मेदारी है परिवार को पालने की निभाने की.