- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- चीफ सेक्रेटरी के रिटायरमेंट के साथ ही एक बड़ी प्रशासनिक सूची जल्द होगी जारी
चीफ सेक्रेटरी के रिटायरमेंट के साथ ही एक बड़ी प्रशासनिक सूची जल्द होगी जारी
रायपुर 25 नवंबर 2020/ इस महीने की 28 तारीख को होने वाली कैबिनेट बतौर चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल की आखिरी बैठक होगी. तमाम एजेंडों पर बातचीत किए जाने के अलावा भूपेश कैबिनेट उन्हें विदाई देगी. चर्चा है कि कैबिनेट में ही अमिताभ जैन की अगले चीफ सेक्रेटरी के तौर पर कर दी जाएगी. शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के साथ-साथ प्रशासनिक महकमे में भी अहम बदलाव होने हैं, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बताते हैं कि करीब आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल हो सकता है. प्रशासनिक सूत्रों की माने तो भूपेश सरकार 2005 बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमोट कर रही है. विशेष सचिव का ओहदा संभाल रहे ये अधिकारी अब सचिव बनाए जाएंगे. इस बैच से मुकेश कुमार, आर संगीता, रजत कुमार, राजेश सुकुमार टोप्पो और एस प्रकाश आते हैं. यानी ये सभी अधिकारी सचिव प्रमोट किए जाएंगे. इस बैच से एक नाम ओम प्रकाश चौधरी का भी रहा है, पर साल 2018 में उन्होंने आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर बीजेपी प्रवेश कर लिया था. साल 2019 में जब 2004 बैच के आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव प्रमोट किया गया था, तब उनके प्रभार यथावत रखे गए थे, लेकिन इस दफे कई महत्वपूर्ण पद या तो खाली हो रहे हैं या फिर बदले जाने की जरूरत सरकार महसूस कर रही है, लिहाजा सचिव प्रमोट होने के साथ-साथ प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है. अमृत खलको के राजभवन आने के बाद से बस्तर कमिश्नर का पद भी खाली पड़ा हुआ है. इसके अलावा अगले महीने टी सी महावर भी रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह भी किसी सीनियर अधिकारी की पोस्टिंग की जानी है.