• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 और 29 नवंबर को दौरे पर, शिवरीनारायण के कार्यक्रम में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 और 29 नवंबर को दौरे पर, शिवरीनारायण के कार्यक्रम में होंगे शामिल

4 years ago
230

 

 

रायपुर, 25 नवंबर 2020/  छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। नेता द्वय 28 और 29 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 28 नवंबर को समन्वय समिति की बैठक होगी। 29 नवंबर को शिवरीनारायण के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इसके पहले आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे, कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन के बाद सभी कार्यक्रम रद्द किए गए ​थे, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर CM भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘अहमद पटेल के निधन से पार्टी को क्षति हुई है, अहमद पटेल से हमारा संबंध वर्षों पुराना रहा है, कांग्रेस के विभिन्न पदों पर काम किया और उन्होंने विषम परिस्थितियों में पार्टी के लिए बेहतर काम किया।

Social Share

Advertisement