- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मरवाही विधान सभा के नव-निर्वाचित मान. विधायक डॉ. के.के. ध्रुव को शपथ दिलाई.
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मरवाही विधान सभा के नव-निर्वाचित मान. विधायक डॉ. के.के. ध्रुव को शपथ दिलाई.
रायपुर, 20 नवंबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधान सभा के लिए निर्वाचित क्षेत्र क्रमांक-24 मरवाही से नव-निर्वाचित विधायक मान. डॉ. के.के. ध्रुव को विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मंहत ने आज पूर्वान्हः 11.30 बजे विधान सभा परिसर स्थित समिति कक्ष क्रमांक-01 (नवीन समिति कक्ष) में शपथ दिलाई। मान. डॉ. के.के. ध्रुव ने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ-ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री मान. श्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री मान. श्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य मंत्री मान. श्री अमरजीत भगत, मान विधायकगण एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े उपस्थित थे।
शपथ-ग्रहण के पश्चात् विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल ने मान. विधायक डॉ. के.के. ध्रुव को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।