• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर नगर निगम के 7 पार्षद रायपुर जिला योजना समिति में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए

रायपुर नगर निगम के 7 पार्षद रायपुर जिला योजना समिति में सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए

4 years ago
213

 

 

रायपुर, 19 नवंबर 2020/ आज रायपुर जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जीई रोड स्थित शहीद स्मारक भवन में संपन्न हुआ । इस निर्वाचन में नगर निगम रायपुर के पार्षद श्री अनवर हुसैन, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, सर्वश्री अमित दास, विरेन्द्र देवांगन, गोपेष साहू, धनेष राजा बंजारे, प्रकाष जगत को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्विरोध निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्वाचित हुए पार्षदों को राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीष दुबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सतनाम सिंह पनाग, नागभूषण राव, समीर अख्तर, श्रीकुमार मेनन, जितेन्द्र अग्रवाल, सुन्दर जोगी, ज्ञानेष शर्मा, जोन अध्यक्ष श्री बंटी होरा, श्री मन्नू विजेता यादव सहित नगर निगम रायपुर के पार्षदों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Social Share

Advertisement