• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में मनोरंजन अनलॉक 9 महीने बाद 15 नवंबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल,

छत्तीसगढ़ में मनोरंजन अनलॉक 9 महीने बाद 15 नवंबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल,

4 years ago
191

रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने जारी किया दिशा-निर्देश, नियमों की अंदेखी पर होगी एफआईआर

जिन जगहों पर लोगों के हाथ होंगे टच, उन्हें करते रहना होगा सैनिटाइज, 6 फीट की दूरी भी जरूरी

 

 

रायपुर, 11 नवंबर 2020,   रायपुर में करीब 9 महीने बाद 15 नवंबर से सिनेमा हॉल शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार को इसे लेकर कलेक्टर ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महामारी एक्ट के तहत एफआईआर भी हो सकती है। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। शहर के मेग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर और सिटी सेंटर मॉल स्थित सिनेमैक्स में सैनिटाइजेशन और क्लीनिंग का काम होगा।

 

यह फिल्में मिलेंगी देखने को

पीवीआर के गौरव ने दैनिक भास्कर को बताया कि दर्शकों को ‘सूरज पर मंगल भारी’ देखने को मिलेगी। इसमें मनोज बाजपेयी जासूस के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा पीवीआर की स्क्रीन्स पर यशराज बैनर की नई पुरानी फिल्में देखने को मिलेंगी। इनमें दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, वीर जारा, दिल तो पागल जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

एक सीट रहेगी खाली

जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक, सिनेमा हॉल आधा खाली रहेगा। नए निर्देशों के मुताबिक, एक व्यक्ति जिस सीट पर बैठेगा, उसके ठीक बगल की कुर्सी खाली रहेगी। निर्देश में बताया कि पूरे हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत ही लोग बैठ सकेंगे। यानी 100 सीटें हैं तो 50 लोग ही बैठ सकेंगे। सभी को मास्क का इस्तेमाल करना होगा। टेंपरेचर की जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी।

 

एसी की टेंपरेचर सेटिंग 24-30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होनी चाहिए। ताजी हवा आ-जा सके इसका भी इंतजाम हो, एंट्री-एक्जिट प्वॉइंट और कॉमन एरिया में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा। जो टच फ्री मोड में हो। कॉमन एरिया में 6 फीट की दूरी का मार्कर बनाया जाना अनिवार्य होगा। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार वगैरह होने पर लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स में लोग मास्क या फेस कवर छोडें तो इन्हें सही तरीके से डिस्पोज करना होगा।

 

टिकट नहीं मिलेगी

पीवीआर के गौरव ने बताया कि लोगों के साथ हम पेपर लेस काम करेंगे। काउंटर से टिकट लेने पर कैश का लेन-देन होगा मगर टिकट नहीं दी जाएगी। लोगों के मोबाइल पर मैसेज और लिंक के जरिए टिकट या बुकिंग डीटेल दी जाएगी। एंट्री पर इसे जांच कर लोगों को अंदर एंट्री दी जाएगी।

 

बच्चों को एंट्री नहीं

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कलेक्टर ने घर पर ही रहने की सलाह दी है। इंटरवल में लॉबी और वॉशरूम में अधिक भीड़ से बचने के प्रयास किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि इंटरवल की टाइमिंग बढ़ाई जाए ताकि लाइन से लोग कॉमन एरिया या वॉशरूम में जा सकें। दूसरी स्क्रीन के इंटरवल टाइमिंग के साथ ओवरलैप ना हो यह भी देखना सेंटर्स की जिम्मेदारी होगी।

Social Share

Advertisement