- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मरवाही विधानसभा , कांग्रेस प्रत्याशी ने भारी बहुमत से की जीत दर्ज
मरवाही विधानसभा , कांग्रेस प्रत्याशी ने भारी बहुमत से की जीत दर्ज
4 years ago
206
0
मरवाही 10 नवम्बर 2020/ मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव ने जीत गए हैं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है । डॉ के के ध्रुव ने करीब 38 हजार वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है।
मरवाही का रिजल्ट
कांग्रेस – 83372
भाजपा – 45240
कांग्रेस प्रत्याशी 38132 मतों से भाजपा प्रत्याशी से चुनाव जीत गए हैं।
बता दें कि मरवाही उपचुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अब 70 सीटों के साथ एक चौथाई बहुमत में आने वाली सरकार बनने जा रही है।
Advertisement



