• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा- प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के सामने घुटने टेके, इसके दुष्परिणाम आने वाले समय में भुगतने होंगे

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा- प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के सामने घुटने टेके, इसके दुष्परिणाम आने वाले समय में भुगतने होंगे

4 years ago
171
  • भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे सरोज पांडे

  • प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को बताया राजनीति से प्रेरित

 

रायपुर, 9 नवंबर 2020/  भाजपा के राज्यसभा सांसद सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने कहा है कि प्रदेश की बघेल सरकार ने नक्सलियों के सामने घुटने टेक दिए हैं। नक्सलवाद पर इस सरकार ने राजनीति की है, जिसके दुष्परिणाम हम सभी को आने वाले समय मे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार की तमाम योजनाएं राजनीति से प्रेरित हैं। रायपुर में रविवार को खत्म हुए भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सरोज पांडे ने ये बातें कही।

सरोज पांडे ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद बड़ी चिंता का विषय रहा है। नक्सलवाद वह वाद रहा, जिसकी शुरुआत शोषण रोकने के नाम पर हुई, परंतु यह कब रेड कॉरिडोर में बदल गया, पता ही नहीं चला। नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ने का काम यदि किसी ने किया तो वह हमारी पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने किया है। झीरम घाटी की घटना घटी, वह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। सरोज पांडेय ने कहा कि उस समय बड़े-बड़े आरोप लगाने वाले कांग्रेस के नेता कहते थे कि हमारी सरकार आने दीजिए, हमारी जेब में सबूत है तो अब क्या हो गया? अब कांग्रेस के नेता सबूत क्यों नहीं निकालते?

 

अजय चंद्राकर बोले- यहां विधायक खरीदे गए

पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर ने कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने पहले तीन साल में विधायक खरीदे, नेता प्रतिपक्ष के पैर तोड़े, भाजपा नेताओं पर हत्या के प्रयास के मुकदमे तक दर्ज किये। अलगाववाद, बर्बरता, प्रताड़ना, अधिनायक-वाद का बीज बोने का प्रयास किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 9.8 % वोट से पीछे थी और मात्र 4 महीने बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा 10% वोट से आगे हो गई। यह कार्यकर्ताओं की ताकत है।

Social Share

Advertisement