• breaking
  • Chhattisgarh
  • हमारा लक्ष्य सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन है, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

हमारा लक्ष्य सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन है, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

4 years ago
267

 

रायपुर, नवंबर 2020/ भाजपा का 3 दिवसीय अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया है। बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में रमन सिंह ने कहा कि जनसंघ के समय पहले घोषणा पत्र में हमने कहा था कि कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया है। कांग्रेस के कार्यकाल में छ्त्तीसगढ़ ठहरा नहीं, ठगा गया है। सारी योजनाएं बंद कर दी गई ,विकास काम ठप्प पड़े हुए हैं। ये सभी बातें लोगों तक पहुंचाना है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी में प्रशिक्षण की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है। हमारा लक्ष्य सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन है, रमन सिंह ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला है।अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष मौजूद हैं।

भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी है कार्यक्रम में मौजूद हैं। 3 दिवसीय अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

Social Share

Advertisement