- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अपहरणकांड का पर्दाफाश : कारोबारी के 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण
अपहरणकांड का पर्दाफाश : कारोबारी के 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. चचेरा भाई ने 5 लाख के लिये करवाया था अपहरण
जांजगीर चांपा, 5 नवम्बर 2020/ जांजगीर के बलौदा से एक दिन पहले अपहरणकांड का पर्दाफाश हो गया है। 6 साल का मासूम बच्चा मस्तूरी में मिला। जांजगीर पुलिस ने टेक्नीकल एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपियों का पता लगाया। पुलिस टीम जब मस्तूरी के देवगांव पहुंची तो एक सूने मकान में बच्चा मिला, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राजा कुर्रे बताया जा रहा है। जो कि चचेरा भाई है पुलिस के अनुसार 5 लाख के लिये उसने ही अपहरण की योजना बनायी थी।बता दें कि मंगलवार को बच्चे का अपहरण हुआ था। इसके बाद जांजगीर पुलिस सक्रिय हुई। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपियों का लोकेशन मस्तूरी के देवगांव में मिला, तब जांजगीर की पुलिस टीम के साथ बिलासपुर के भी पुलिसकर्मियों ने मकान में चारों ओर से घेर लिया।
गौरतलब है कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने एसपी पारुल माथुर को आरोपियों को पकड़ने में गंभीरता बरतने के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी एसपी से बात की थी और बच्चे को सकुशल वापस लाने के निर्देश दिए थे।