- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उप-चुनाव : प्रचार थमा प्रत्याशी घर-घर पहुंचे – मांगा अपने लिए वोट
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही उप-चुनाव : प्रचार थमा प्रत्याशी घर-घर पहुंचे – मांगा अपने लिए वोट
यहां कांग्रेस व भाजपा के मध्य कांटे की टक्कर कुल 8 उम्मीदवार मैदान में
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 1 नवंबर 2020/ छत्तीसगढ़ की 90 विधान सभा सीट में एक सीट पर उप-चुनाव हो रहे है । यह सीट स्व. अजीत जोगी के निधन बाद खाली हो गई थी यहां पर कांग्रेस और भाजपा अन्य 6 कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है । प्रचार थम गया, अब प्रत्याशी घर-घर वोट मांगेगे, कोई शोर शराबा नही होगा..3 नवंबर को मतदान होना है।
3 नवंबर 2020 को मतदान-286 मतदान केंद्र में मतदान दल EVM मशीन लेकर रवाना-मतदान केन्द्र में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान कर पायेंगे पुरूष और महिला सहित ट्रांसजेंडर वोटर्स-द्वियांग तथा 80 वर्ष के बुजुर्ग डाक मतपत्र से इस्तेमाल कर सकेंगे..
क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या:-
1,91,2,44 है जो अपने मत का प्रयोग करेंगे..
97,3,97 महिला है।
93, 8, 43 पुरूष है।
4 ट्रांसजेंडर वोटर्स है।
रविवार शाम से ही चुनाव प्रचार थम गया है और प्रत्याशी अब द्वार द्वार जाकर जनसंपर्क करते हुए अपने दल के लिए मतदाताओ से वोट मांगेगा ।
महत्वपूर्ण चुनाव आयोग का नियम:-
कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित,या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो, होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के माध्यम से अपना मत दे सकेंगे । सभी सेंटर्स में मतदाताओं के लिए हैंड सेनेटाइजर,मास्क व वोट डालने से पहले हैंड ग्लब्स की भी व्यवस्था की जा रही है।