• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा : प्रदेश के शिक्षा कर्मियों के संविलियन का आदेश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा : प्रदेश के शिक्षा कर्मियों के संविलियन का आदेश जारी

4 years ago
231

 

रायपुर, 31 अक्टूबर 2020/ प्रदेश के शिक्षा कर्मियों को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पर खुशियों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  की घोषणा के अनुरूप लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 7 हजार 925 व्याख्याताओं (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के एक नवम्बर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश आज जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद ई संवर्ग के 4565 और टी संवर्ग के 3661 सहित कुल 8226 व्याख्यात का संवलियन आदेश DPI  जितेंद्र शुक्ला ने जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें किCM  ने विधानसभा में इस बात का ऐलान किया था कि 2 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन किया जायेगा। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का वादा किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने अपने इस वादे को पूरा कर दिया है।

हालांकि ये वादा पहले ही पूरा होने वाला था, लेकिन कोरोना की वजह से इसमें थोड़ा विलंब हो गया, लेकिन अब 1 नवंबर से सभी शिक्षाकर्मी अब शिक्षा विभाग के कर्मचारी हो गये हैं। सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन पूरा गया है।

Social Share

Advertisement