• breaking
  • Chhattisgarh
  • मरवाही की जनता ने निर्णय ले लिया है, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बहुमत के साथ जीतेगा, जोगी परिवार का धन्यवाद करना चाहता हूं – डॉ. रमन सिंह

मरवाही की जनता ने निर्णय ले लिया है, भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बहुमत के साथ जीतेगा, जोगी परिवार का धन्यवाद करना चाहता हूं – डॉ. रमन सिंह

4 years ago
248

रायपुर, 31 अक्टूबर 2020/  पूर्व मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि मरवाही की जनता ने निर्णय ले लिया है मेरा विश्वास मजबूत हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बहुमत के साथ जीतेगा जोगी परिवार का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने प्रत्याशी गंभीर सिंह को समर्थन दिया, जनता कांग्रेस के साथी धरमजीत सिंह, राजेंद्र राय और बाकी टीम ने गंभीर सिंह को समर्थन करने का निर्णय लिया है।

रेणु जोगी को अमित जोगी को पूरे परिवार को और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के हमारे साथी धर्मजीत, राजेंद्र राय और बाकी टीम ने जो गंभीर सिंह को समर्थन देने का निर्णय उन्होंने लिया है और इसके साथ जो मैं देख रहा था लगातार रेणु जोगी सुबह से निकलकर शाम तक घूम घूम कर जनता के बीच उपस्थित हो रही हैं और जनता से न्याय मांग रही है। न्याय किस बात के लिए कि जिस प्रकार स्वर्गीय अजीत जोगी को अपमानित किया गया

जिस प्रकार चुनाव के दौरान उनके पास पोस्टर जलाए गए अपमानित करने के लिए शब्द बोले गए यह परिवार व्यथित है और उन्होंने तो जनता से हाथ जोड़कर अपील की है कि वह कांग्रेस की जमानत जप्त कराएं और लोगों के साथ जुड़ने की बात, जो जोगी परिवार वर्षों से जुड़ा हुआ है उन्होंने स्पष्ट रूप से अपना पक्ष रखा है कि कांग्रेस की जमानत जप्त होनी चाहिए। इसका बड़ा असर उस  क्षेत्र के मतदाताओं पर  प्रभाव भी पड़ेगा और यह भारतीय जनता पार्टी की जीत और मजबूती के साथ होगी और जीत सुनिश्चित है ।

रेणु जोगी स्वभिमानी महिला है

बीजेपी से बात के पहले ही उन लोगों ने अपने गांव में घूमकर जनता से अपील की और  चूंकि कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति और यदि अजीत जोगी का अपमान होता है  तो रेणु जोगी चुप नहीं बैठ सकती थी स्वाभिमान की रक्षा के लिए रेणु बाहर आई और अपने लिए वोट नही मांग रही है बीजेपी के लिए भी आग्रह उनका कोई शुरुआत में नहीं था उन्होंने तो मरवाही जनता को ही कहा कि मेरे स्वाभिमान की रक्षा करें और कांग्रेस को हाराये। ये अपील अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण है व्यक्ति जब ये अपील करता है तो निश्चित रूप से उनकी पीड़ा समझ में आता है।

कांग्रेस के द्वारा भाजपा और जनता कांग्रेस में डील होने के आरोप पर बोले डॉ रमन सिंह

कांग्रेस को तो सिर्फ डील दिखता है  यह शराब की डील करते हैं रेत का डील करते हैं कोयले का डील करते हैं अभी सीमेंट का डील जानते हो नहीं ? 40 रेट बढ़ा है कितना डील हुआ है डील उनसे पूछोगे तो डील ही डील हुआ है  और साड़ी बांट रहे हैं कंबल बांट रहे हैं कटोरी बाट रहे है इनके पास खरीद-फरोख्त के सिवाय कांग्रेस को  दूसरा कुछ दिखता नहीं दिखता नहीं यह तो भावनात्मक बातें हैं जिसकी वजह से जुड़े हैं और भाव में ठेस  पहुंचाया जाता है उसकी प्रतिक्रिया ऐसी होती है।

मुख्यमंत्री के भूपेश बघेल द्वारा मरवाही में 300 करोड़ के विकास कार्य कराए जाने के दावे पर रमन सिंह का बयान

पूरे छत्तीसगढ़ में इतना काम करा लें तो धन्य हो जाएंगे हम लोग, एक सड़क का निर्माण, पुल का निर्माण है स्कूल का निर्माण करवा, नरवा घुरवा बारी सिवाय मेरे को यह बता दो भाई की एक 22 महीने में भूपेश सरकार कोई भी एक भी नया काम किया , जो भी काम हो रहा है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हो रहा है आवास का काम  भी ठप पड़ गया  सब काम से बंद हो गए और कोई काम इनसे होगा नहीं और मरवाही के  सिर्फ घोषणा घोषणा घोषणा कर पाएंगे, छ ग की जनता जान चुकी है 20 महीने में केवल घोषणा किये है और 5 साल भी कुछ नही कर पाएंगे ये भी मेरा दावा है

बीजेपी के बी टीम होने के आरोप पर बोले डॉक्टर रमन

कांग्रेस को कहने के लिए कुछ बचा नहीं है कांग्रेस के पास कोई विषय नहीं है और हमें बार-बार यह कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव में कोई समझौता कोई बातचीत नहीं हुई थी उनके नाम इस विकल्प नहीं बचा है  नॉमिनेशन रद्द करने के बाद इनके पास  कोई विकल्प नहीं बचा और विकल्प सिर्फ था कि कांग्रेस को यदि हराना है तो निश्चित रूप से उनके पास और कोई दूसरा विकल्प भारतीय जनता पार्टी के सिवाए नही था  उन लोगों ने आग्रह भी किया था आग्रह करने का हक बनता है सब से आग्रह किया कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सहयोग करें धन्यवाद

Social Share

Advertisement