• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक नवम्बर को सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक नवम्बर को सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे

4 years ago
268
GLIBS

देश के पर्यटन मानचित्र में होगा शामिल

 

कोरबा, 30 अक्टूबर 2020/ जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल को देश के पर्यटन मानचित्र पर अब स्थाई जगह मिल जायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ई-लोकार्पण आयोजित किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज शामिल होंगे। कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, विधायक ननकी राम कंवर, विधायक मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा हरेश कंवर एवं सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा धनसिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे।

Social Share

Advertisement