- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस विधायक दल की बैठक : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने कहा- किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त एक नवंबर को
कांग्रेस विधायक दल की बैठक : छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने कहा- किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त एक नवंबर को
-
मुख्यमंत्री निवास पर शाम 7 बजे से बैठक, विधानसभा का दो दिवसीय सत्र कल से होगा शुरू
-
राज्योत्सव के दिन राज्य अलंकरण समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी होंगे शामिल
रायपुर, 26 अक्टूबर 2020/ केंद्रीय कृषि बिल के विरोध में नया कानून बनाने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 27 मंगलवार से शुरू हो रहा है। वहीं धान खरीदी, न्याय योजना के तहत किश्त का भुगतान और एक नवंबर को ही राज्य अलंकरण समारोह भी होगा। इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई है।
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 1 नवंबर को राज्य उत्सव के मौके पर प्रदेश के किसानों को न्याय योजना की तीसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान होने वाले राज्य अलंकरण समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि सांसद राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे या फिर स्वयं ही रायपुर आएंगे।
धान खरीदी पर कर्ज को लेकर कहा, किसानों के लिए जो करना पड़ा करेंगे
कैबिनेट मंत्री चौबे ने कहा, हमारा विधेयक केंद्र के कृषि संशोधन कानून का विरोध नहीं है, बल्कि किसानों के हित का विधेयक है। धान खरीदी को लिए भी जो एक हजार करोड़ का ऋण लिया जा हा है, वह किसानों के लिए है। किसानों के लिए जो करना पड़ेगा हम करेंगे। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के किसानों को उनका हक दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर कर्ज लेने होंगे तो वो भी होंगे।