- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा विशेष सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक, नए कृषि और श्रम कानून के विरोध को लेकर बनेगी रणनीति
विधानसभा विशेष सत्र से पहले बीजेपी विधायक दल की बड़ी बैठक, नए कृषि और श्रम कानून के विरोध को लेकर बनेगी रणनीति
रायपुर, 26 अक्टूबर 2020/ नए कृषि और श्रम कानून को लेकर बुलाए गए छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भाजपा विरोध की रणनीति तैयार कर रही है। इसके लिए 26 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने घर भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। इन दोनों विधेयकों का किस तरह से विरोध किया जाए इसको रणनीति बनाई जाएगी और विधायकों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार केंद्रीय कृषि संशोधन कानून का विरोध कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री के जिले में ही किसान आत्महत्या कर रहे हैं । उन्होंने प्रदेश सरकार और कांग्रेस पर केंद्रीय कृषि कानून को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नए कृषि और श्रम कानून बनाए जाने को लेकर 27 और 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि इसको लेकर विशेष सत्र बुलाए जाने की कोई जरूरत नहीं थी इसे शीतकालीन सत्र में भी रखा जा सकता था।