ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को, अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को, अधिसूचना जारी

4 years ago
377

 

रायपुर, 21 अक्टूबर 2020/  छत्तीसगढ़ में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह सत्र 27 अक्टूबर को आहूत किया गया है। इसके लिए विधान सभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल अनुसुइया उइके के आदेशानुसार ये सत्र आहूत किया जा रहा है।

सचिवालय द्वारा ज़ारी अधिसूचना में लिखा गया है कि “भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं अनुसुइया उइके राज्यपाल छत्तीसगढ़ के द्वारा इस राज्य की विधानसभा को मंगलवार दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से विधानसभा भवन रायपुर में समवेत होने के लिए आमंत्रित करती हूं।”

 

 

 

इस आदेश के साथ ही सरकार और राजभवन के बीच का मतभेद भी लगभग खत्म माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। जिसके बाद इस विशेष सत्र को लेकर सहमति बनी और राजभवन से सरकार को हामी मिली। जिसके बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इस विशेषज्ञ में प्रदेश की सरकार केंद्र की तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ कानून बनाने के लिए अपना प्रस्ताव रखेगी।

 

Social Share

Advertisement