गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 21 अक्टूबर 2020/ व्यय प्रेक्षक श्री आदित्य के सोमकुवर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के दिशानिर्देश पर आज पेंड्रा तहसील में शिकायत आने के एक घंटे के अंदर ही त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए फ्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में शाल और साड़ियों से लदी हुई गाड़ी पकड़ी तथा सामान की जब्ती की गई।
पेंड्रा तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 20 अक्टूबर 2020 को ग्राम बसंतपुर में शाल एवं साड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी गई । मौके पर उड़नदस्ता दल द्वारा पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 240 नग शाल, 168 नग साड़ी एवं वाहन जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पेंड्रा ले जाया गया और इसमें एफ आई आर भी दर्ज की जा चुकी है ।