- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नगर पालिक निगम रायपुर में 10 नवनियुक्त मनोनीत पार्षदगणो को कलेक्टर डॉक्टर एस.भारती दासन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
नगर पालिक निगम रायपुर में 10 नवनियुक्त मनोनीत पार्षदगणो को कलेक्टर डॉक्टर एस.भारती दासन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
रायपुर, 19 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर में नियुक्त किये गये समस्त 10 नवनियुक्त मनोनीत पार्षदगणो ( एल्डरमेनगणो) सर्वश्री सुरेन्द्र पप्पू बाघे, लक्ष्मीनाथ वर्मा मोवा,रवि राव खमतराई, देवेन्द्र यादव रायपुरा, सुनील भुवाल फाफाडीह, सुनील छतवानी तेलीबांधा, अफरोज अंजुम बैजनाथपारा, देव दीवान कुर्रे, छत्रपाल सिंह ठाकुर शताब्दी नगर एवं इंद्रजीत गहलोत का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिनांक 19 अक्टूबर 2020 सोमवार को अपराह्न 4 बजे नगर निगम के मुख्यालय भवन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में दिनांक 19 अक्टूबर 2020 सोमवार को अपराह्न 4 बजे नगर निगम रायपुर के सचिवालय द्वारा रखा गया है. मनोनीत पार्षदगणो को रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर एस.भारती दासन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के सचिवालय ने नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, सभी एम.आई.सी.सदस्यों, जोन अध्यक्षगणो, पार्षदगणो को उपस्थित रहने को ससम्मान अनुरोध किया है. उक्त जानकारी नगर निगम रायपुर के सचिव एवं कार्यपालन अभियन्ता श्री हेमन्त शर्मा ने दी है.