• breaking
  • Chhattisgarh
  • जाति प्रमाण-पत्र पर विवाद से सियासी घमासान

जाति प्रमाण-पत्र पर विवाद से सियासी घमासान

4 years ago
242

जोगी-रमन की जुगलबंदी थी, 15 साल जो नहीं हुआ वो हमने 18 माह में कर दिया : सीएम भूपेश

सरकारी तंत्र का दुरुपयोग: रमन

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मरवाही में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है, प्रजातंत्र है। इस तरह नामांकन रद्द कर देना यही दिखाता है कि कांग्रेस सरकार घबराई हुई है। चुनाव लड़ना ही नहीं चाहती। रमन ने कहा कि किसी भी तरह से नॉमिनेशन रद्द करने की हड़बड़ी थी। मरवाही में कांग्रेस ने 50 विधायक 5 मंत्री लगा रखे हैं। उनका पूरा तंत्र बैठा है, सरकार है उनकी, मगर वो जानते हैं कि वहां उनकी जमीन खिसक रही है।

वोट नहीं, न्याय मांगने जाएंगे: अमित

नामांकन निरस्त होने के बाद भी अमित जोगी मरवाही जाएंगे। अमित ने कहा कि वे अब वहां वोट मांगने नहीं, बल्कि न्याय मांगने के लिए अपने परिवार के बीच जाएंगे। वे किसी भी दल के पक्ष व विपक्ष में बात नहीं करेंगे।

 

Social Share

Advertisement