• breaking
  • Chhattisgarh
  • रात 8 बजे के बाद भी खुलेंगे बाजार, प्रशासन ने दी बड़ी राहत

रात 8 बजे के बाद भी खुलेंगे बाजार, प्रशासन ने दी बड़ी राहत

4 years ago
217

रायपुर 17 अक्टूबर 2020/   रायपुर जिले में बाजार, दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर्स सहित सभी तरह की व्यवसायिक गतिविधियों पर समय की बंदिशे हटा दी गई हैं । व्यवसायिक गतिविधियां रात 8 बजे के बाद भी संचालित होगी ।
कलेक्टर कार्यालय से शुक्रवार देर शाम को इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया । इसके मुताबिक व्यावसायिक गतिविधियों पर रात 8 बजे के बाद लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया है । अब व्यापारियों को समय पर अपना करोबार समेटने की बाध्यता नहीं रहेगी । होटल रेस्टोरेंट, होम डिलिवरी, पेट्रोल पम्प और मेडिकल स्टोर्स के सेवाएं भी सामान्य दिनों की तरह संचालित किए जा सकेंगे । कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाॅश के नियमों का पालन करना हेागा । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण कम हुआ है ।

Social Share

Advertisement