- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रखर समाचार प्रधान संपादक दीपक लखोटिया के मातृ शोक पर दुःख व्यक्त किया
विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रखर समाचार प्रधान संपादक दीपक लखोटिया के मातृ शोक पर दुःख व्यक्त किया
4 years ago
269
0
रायपुर, 5 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया की माता जमुना बाई लखोटिया जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि, मातृ – छाया का सांसारिक जीवन से उठ जाना अत्यंत पीड़ा दायी होता है।
डॉ महंत ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों मे स्थान दें और दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।