• breaking
  • Chhattisgarh
  • बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व आईजी रविंद्र भेड़िया का निधन

बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व आईजी रविंद्र भेड़िया का निधन

4 years ago
256
हार्ट अटैक आने पर कल ही रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था,  तीन साल पहले रिटायर हुए थे, डौंडीलोहारा के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा

रायपुर, 05 अक्टूबर 2020/  छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व आईजी रविंद्र भेड़िया का रविवार देर रात निधन हो गया। हार्ट अटैक आने पर उन्हें रविवार को ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार बालोद के डौंडी लोहारा स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा। परिजन उनका शव लेकर रवाना हो गए हैं।

तीन साल पहले रविंद्र भेड़िया आईपीएस पद से रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद से ही वे बालोद में लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। एक सप्ताह पहले ही कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद वे घर लौटे थे। इसके बाद रविवार को सभी रायपुर स्थित बंगले में ही थे। परिवार के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच वे वॉशरूम गए और वहीं हार्टअटैक आने पर गिर पड़े।

कांग्रेस से चुनाव लड़ने की लगाई जा रही थीं अटकलें
रविंद्र भेड़िया अपने समय के तेज तर्रार पुलिस अफसरों में गिने जाते थे। रिटायर्ड के बाद से ही समाजसेवा में सक्रिय थे। उनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि उनकी पत्नी अनिला भेड़िया को टिकट मिला और वे जीतकर प्रदेश सरकार में मंत्री बनीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिटायर्ड आईपीएस रविंद्र भेड़िया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Social Share

Advertisement