• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

4 years ago
293

रायपुर, 02 अक्टूबर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम भूपेश गांधी को स्मरण करते हुए कहा कि “आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 151 वीं जयंती (Gandhi Jayanti) पर हम सब उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं, उनका पावन स्मरण करते हैं। बापू के ग्राम स्वराज, मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था, सर्वजन सुखाय के स्वप्न को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, इस बात का हमें संतोष है।”

वहीं उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम भूपेश ने कहा “पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सादर नमन। स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी थे, उन्होंने अपना जीवन सादगी से बिताया और गरीबों की सेवा में अर्पित किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा देकर जनता का मनोबल बढ़ाया, जिससे सारा देश एकजुट हो गया।” इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी उपस्थित थे।

Social Share

Advertisement