- Home
- Chhattisgarh
- गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भरी हुंकार, ‘मोदी सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने प्रतिबद्ध…’
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भरी हुंकार, ‘मोदी सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने प्रतिबद्ध…’
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा में दोहराया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म करना उनकी सरकार का लक्ष्य है. यह बयान बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों के 20 से अधिक नक्सलियों को मारे जाने के बाद आया है.
गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि नक्सलवाद राजनीतिक समस्या नहीं है. इसे खत्म करना जरूरी है और एक साल के अंदर भारत सरकार इसे खत्म करके रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कर रही है, ताकि वहां के लोग मुख्य धारा के साथ जुड़ सकें. अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर की समस्या भी खत्म होने की कगार पर है, देश में हिंसक घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है.
पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय में किए बदलाव
अमित शाह ने कहा, “एक तरह से गृह मंत्रालय बहुत कठिन परिस्थितियों में काम करता है. संविधान ने कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों को दी है. लेकिन कई तरह के अपराध राज्य की सीमा तक सीमित नहीं रह गए हैं, वे अंतरराज्यीय भी हैं, और बहुराज्यीय भी हैं – जैसे नारकोटिक्स, साइबर अपराध, संगठित अपराध गिरोह, हवाला. इन सबको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय में बदलाव करना जरूरी हो जाता है. मैं यह गर्व के साथ कहता हूं कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय में लंबे समय से लंबित बदलाव एक बार में किए हैं.”
Advertisement



