ताजा खबरें
  • Chhattisgarh
  • अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियों, हादसे में एएसपी के वाहन चालक की मौत

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियों, हादसे में एएसपी के वाहन चालक की मौत

2 weeks ago
4

धमतरी।  जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां स्कॉर्पियों वाहन बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराया इस हादसे चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कॉर्पियो का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना नगरी थाना क्षेत्र सांकरा रोड की सुबह करीब साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है, जहां सांकरा की तरफ जाने के दौरान स्कार्पियो सूअर फर्म के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी और फिर पेड़ से जा टकराई, इस हादसे में चालक बलराम ठाकुर निवासी राजिम क्षेत्र जिला गरियाबंद की मौके पर ही मौत हो गई, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते करीब ढाई महीने से नगरी में अधिग्रहण किए वाहन को चलाने का कार्य कर रहा जो नगरी में पदस्थ एएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे का वाहन चालक था, इधर मामले की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है,वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Social Share

Advertisement