ताजा खबरें
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : चौथिया जा रहे पिकअप पलटने से दो की मौत, 50 घायल, मची चीख पुकार

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : चौथिया जा रहे पिकअप पलटने से दो की मौत, 50 घायल, मची चीख पुकार

5 days ago
8

कवर्धा। छत्तीसगढ़ की सड़क फिर खून से लाल हो गई है, कवर्धा जिले के सरोधा डेम के पास एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 50 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों के मौत की खबर है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां सभी का इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के पलानीपाट गांव के पास पिकअप वाहन पलटने की वजह से 50 लोग घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है। घायलों का अस्पताल में इलाज में जारी है। गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। ये सभी लोग एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और सिंघनपुरी से लोहारा चौथिया जा रहे थे।

Social Share

Advertisement