ताजा खबरें
  • Chhattisgarh
  • बीपीएल के फर्जी राशन कार्ड मामला : सत्ता पक्ष ने ही सरकार को घेरा, APL कार्ड को बीपीएल में बदलने का लगाया आरोप, मंत्री ने किया ख़ारिज तो विधायक ने प्रमाण दिखाकर दे दी चुनौती

बीपीएल के फर्जी राशन कार्ड मामला : सत्ता पक्ष ने ही सरकार को घेरा, APL कार्ड को बीपीएल में बदलने का लगाया आरोप, मंत्री ने किया ख़ारिज तो विधायक ने प्रमाण दिखाकर दे दी चुनौती

1 month ago
13

रायपुर। विधानसभा में आज प्रदेश में बीपीएल के फर्जी राशन कार्ड के मामले में सत्ता पक्ष के विधायक ने अपनी ही सरकार को जमकर घेरा। भाजपा विधायक ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई APL कार्ड को बीपीएल में बदल दिया गया है। इसके लिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग भाजपा विधायक ने की। इस पर विभागीय मंत्री ने पूरी जानकारी लेकर जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की घोषणा सदन में की।

प्रश्नकाल के दौरान आज सत्ता पक्ष के विधायक सुशांत शुक्ला ने बीपीएल कार्ड के फर्जीवाड़ा को लेकर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से 2025 तक उनके बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 57 ऐसे APL कार्ड बीपीएल में बदल दिए गए हैं जिनके हितग्राही बंगला, कार के मालिक हैं। प्रदेश के एक अधिकारी की आई डी मध्यप्रदेश के सागर में खोलकर ये कार्ड जारी किए गए हैं जबकि उस परिवार ने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया था। भाजपा विधायक ने दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।

विभागीय मंत्री दयालदास बघेल ने ऐसे एक भी राशन कार्ड बनाने से इंकार कर दिया। इस पर सुशांत शुक्ला ने उन्हें दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध कराने की चुनौती देते हुए अपनी उपस्थिति में पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। काफी देर चर्चा के बाद अंततः विभागीय मंत्री जांच के लिए तैयार होते हुए सदन में इसकी घोषणा की।

Social Share

Advertisement