- Home
- Chhattisgarh
- नक्सल फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई : NIA ने मूलवासी बचाओ मंच के लीडर रघु मिडियामी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
नक्सल फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई : NIA ने मूलवासी बचाओ मंच के लीडर रघु मिडियामी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
2 months ago
11
0
रायपुर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज छत्तीसगढ़ नक्सल फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाओ मंच के प्रमुख रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है. एमबीएम को छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली ही बैन कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे. जांच में सामने आया कि ये दोनों MBM के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे.
Advertisement



