• Chhattisgarh
  • 10,000 की रिश्वत लेते एएसआई व सहयोगी गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

10,000 की रिश्वत लेते एएसआई व सहयोगी गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

3 months ago
10

मुंगेली में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने थाना लालपुर के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) राजाराम साहू और उनके सहयोगी प्रेमसागर जांगड़े को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ग्राम सूरजपुरा निवासी देवेंद्र बर्मन ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खिलाफ दर्ज मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए एएसआई राजाराम साहू 15,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 5,000 रुपए ले लिए और शेष 10,000 रुपए बाद में लेने की सहमति दी।

इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर 24 फरवरी 2025 को कार्रवाई की। प्रार्थी से बातचीत के दौरान आरोपी ने रिश्वत की रकम मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले प्रेमसागर जांगड़े को देने के लिए कहा। जैसे ही प्रार्थी ने जांगड़े को पैसे सौंपे, एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में मुंगेली में शिक्षा और राजस्व विभाग के चार अधिकारियों को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था। एसीबी ने संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Social Share

Advertisement