• Chhattisgarh
  • राजीव भवन में ईडी के छापे पर रार, नेता प्रतिपक्ष महंत का आरोप – ‘केवल हमारे नेताओं को परेशान करने का है काम’, गृह मंत्री शर्मा का पलटवार – ‘भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जाना चाहिए जेल’

राजीव भवन में ईडी के छापे पर रार, नेता प्रतिपक्ष महंत का आरोप – ‘केवल हमारे नेताओं को परेशान करने का है काम’, गृह मंत्री शर्मा का पलटवार – ‘भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को जाना चाहिए जेल’

2 months ago
11

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के बाद सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि ईडी के पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ नेताओं को परेशान करने का काम है. इस पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है. जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं, सबको जेल जाना चाहिए.

नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राजीव भवन में ईडी के छापे पर मीडिया से चर्चा में कहा कि सालभर से छापा ही छापा पड़ रहा है. ईडी के पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ नेताओं को परेशान करने का काम है, यह हमारे लिए दुख के विषय हैं. लोकतंत्र में ऐसी बात नहीं होनी चाहिए, इसकी निंदा करते हैं.

वहीं नेता प्रतिपक्ष के सालभर से छापा पड़ने के आरोपों पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने जितना नोट छापा है, उसके विरुद्ध ये छापा है. शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के बच्चे-बच्चे जानते हैं. ईडी का छापा वहां पड़ा है, जहां भ्रष्टाचार का पैसा लगा है. कोई व्यक्ति बड़ा है, तो उसके सामने कानून छोटा नहीं होता.
Social Share

Advertisement